Gangster Vicky Tyagi जिसे भरी अदालत में एक 16 साल के लड़के ने गोलियों से भूनकर मार डाला था

Gangster Vicky Tyagi जिसे भरी अदालत में एक 16 साल के लड़के ने गोलियों से भूनकर मार डाला था


Vicky Tyagi.....पश्चिमी उत्तर प्रदेश का वो गैंगस्टर जिससे बदला लेने के लिए एक सोलह साल का लड़का भरी अदालत में हथियार लेकर पहुंच गया था और जज के सामने उसने विक्की त्यागी को इतनी गोलियां मारी एक मैगजीन खत्म हो गई और दूसरी का इस्तेमाल करना पड़ा। आज हम बात करेंगे उसी विक्की त्यागी की जिसे पावर और सत्ता का ऐसा चस्का लगा था कि वो भूल गया कि बुरे काम का नतीजा भी बुरा ही होता है। विक्की त्यागी की कहानी की शुरुआत होती है, कॉलेज के समय से, मुजफ्फरनगर के एसडी कॉलेज में छात्रों के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा था, इसी मैच में दसवीं क्लास में पढ़ने वाले विक्की त्यागी ने अपना आपा त्याग दिया और विरोधी टीम के खिलाड़ियों की इस कदर पिटाई की कि पूरे कॉलेज में छात्र उसके नाम से दहशत में रहने लगे।

Gangster Vicky Tyagi
विक्की त्यागी मुजफ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र के गांव पांवटी खुर्द के एक संपन्न किसान परिवार से ताल्लुक रखता था। मृतक विक्की त्यागी के पूर्वजों की एक लंबे समय से गांव के ही कुछ लोगों से राजनीति के चलते रंजिश चली आ रही थी।


विक्की त्यागी से पहले उसके परिवार का कोई आपराधिक इतिहास नहीं

रहा है। मगर विक्की त्यागी तो माने तकदीर तय करके जन्मा था, दबंग

बनने की होड़ विक्की को जुर्म की दुनिया तरफ ले जा रही थी इसी

दौरान गांव में उसका कद बढ़ने लगा था, गांव में जो राजनीति होती थी
विक्की की उसमें खासी दिलचस्पी रहने लगी, इसी दौरान विक्की त्यागी की जिंदगी में वो मोड़ आया जिससे आज का युवा भी कभी ना कभी जरूरत गुजरता है, विक्की त्यागी को सहारनपुर की रहने वाली मीनू से प्यार हो गया, दोनों का इश्क परवान चढ़ने लगा और एक समय वो आया जब दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया, बात घर तक पहुंची, विक्की के परिवार को तो कोई आपत्ति नहीं थी मगर मीनू की बहन ने इस शादी से एतराज जता दिया और खिलाफत पर उतर आई।

 

विक्की त्यागी की पत्नी मीनू त्यागी

लेकिन फिर भी दोनों ने आखिरकार शादी कर ली, इस शादी के कुछ दिन बाद ही मीनू की बहन की हत्या हो गई, कत्ल का आरोप लगा विक्की त्यागी पर, केस दर्ज हुआ, यही से विक्की अपराध की डगर पर चल पड़ा। दोनों ने घर से भाग कर शादी कर ली, और उसके कुछ ही दिनों के बाद मीनू त्यागी की उस बहन का कत्ल हो गया जो विक्की और मीनू की शादी में रुकावटें पैदा कर रही थी, जिसका सीधा शक विक्की पर गया, विक्की पर मुकदमा दर्ज हो गया, इसके बाद विक्की त्यागी जुर्म की दुनिया में आगे बढ़ता चला गया और एक बाद एक उसने दर्जनों हत्याओं की घटना को अंजाम दे डाला।

इस दौरान 1998 से 2008 तक विक्की ने तहलका मचाया, 1999 में इंस्पेक्टर को दिनदहाड़े गोली मार दी थी, विक्की त्यागी पर जिला कारागार पर तैनात उप बंदी निरीक्षक चुन्नी लाल की हत्या और दिल्ली-देहरादून हाइवे पर पुलिस वैन पर अपने शार्प शूटर से हमला करने का भी आरोप लगा। इसमें एक पुलिस कांस्टेबल की हत्या और कई पुलिसकर्मी के घायल होने का मामला सामने आया था। इस हमले में इंस्पेक्टर जेपी जुयाल तो बच गया था और आरोपी विक्की त्यागी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार होने में भी कामयाब हो गया था, कहा जाता है कि विक्की ने अपने शार्प शूटर से इंस्पेक्टर पर हमला कराया था, जो पुलिस के हथियार तक लेकर फरार हो गया था।

इतना सब होने के बाद विक्की इतना तो समझ गया था कि अपराध की दुनिया में जीना है तो राजनीति में उतरना पड़ेगा, उसने तय कर लिया और फिर पूरी तैयारी के साथ ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ा, चुनाव के दौरान ही उसके विरोधी की हत्या कर दी गई थी, जिसका इल्जाम विक्की त्यागी पर ही गया, हालांकि विक्की चुनाव तो जीत गया मगर उसे इसी मामले में विक्की की पत्नी और उसके साथी सुशील शुक्ला जेल चले गए। 

इस दौरान विक्की का नाता एक और विवाद से जुड़ गया, चुनाव के दौरान ही बधाई खुर्द के रहने वाले पूर्व चेयरमैन उदयवीर से विक्की की रंजिश शुरू हो गई। इसके बाद विक्की त्यागी ने उदयवीर का भी वही हाल किया जो ब्लॉक के चुनाव में उसके विरोधी का हुआ था, साल 2011 की 11 जुलाई को एक परिवार की गाड़ी को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी थी। बाद में, पुलिस जांच में यह पाया गया कि इस दुर्घटना की साजिश तत्कालीन जेल गैंगस्टर विक्की त्यागी ने बनाई थी, ताकि उसके प्रतिद्वंद्वी उदयवीर सिंह को खत्म किया जा सके। इस घटना में एसयूवी में सवार एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई थी। विक्की त्यागी पर 40 से अधि‍क आपराधिक केस दर्ज किए गए। दिल्ली-एनसीआर समेत कई जिलों में विक्की त्यागी पर हत्या, लूट, रंगदारी और अपहरण के मामले दर्ज किए गए। विक्की त्यागी ने कई हत्याओं की घटना को अकेले ही अंजाम दिया।

शातिर विक्की त्यागी के पाप का

घड़ा अब भरा चुका था, उदयवीर

के साथ उसके परिवार के सात

और लोगों की मौत हो गई थी, पुलिस ने आरोपी विक्की त्यागी को गिरफ्तार कर लिया, और इसी मामले में 16 फरवरी 2015 के दिन जब पुलिस विक्की को कोर्ट में पेशी के लिए लाई थी तो वहां कोर्ट रूम में मौजूद एक 16 साल के लड़के ने सरेआम पिस्तोल से एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग
कर विक्की त्यागी को मौत के घाट उतार दिया, कहा जाता है की

आरोपी का नाम सागर मलिक था, वो सिख युवक अपने हाथ में

एक मोटी सी फाइल लेकर कोर्ट में दाखिल हुआ था, जिसमें

हथियार भी था और एक्सट्रा मैगजीन भी, उसके बारे में कहा
 
जाता है कि वो कुछ समय पहले ही बाल सुधार गृह से फरार
 
होकर आया था, जहां उसे हत्या के मामले में ही कोर्ट ने भेजा था।

आरोपी सागर मलिक ने देवेंद्र नाम के शख्श की भी इसी तरह से

कोर्ट रूम में ही हत्या की थी, कहा जाता है कि उस दौरान सागर

मलिक के साथ उसका भाई भी मौजूद था, दोनों भाइयों ने जाकर

पहले तो देवेंद्र के पैर छुए और फिर मौत के घाट उतार दिया।कहा

तो ये भी जाता है कि विक्की त्यागी ने देवेंद्र के कहने पर ही

उसके परिजनों को मौत के घाट उतार दिया था, जिसका बदला 

पहले तो सागर ने देवेंद्र की हत्या करके लिया और फिर उसी अंदाज

में विक्की त्यागी को भी मौत की नींद सुला दिया। सागर ने

गैंगस्टर विक्की त्यागी के सीने में एक मैगजीन की सारी गोलियां उतार दी थी और दूसरी मैगजीन भी लोड कर ली थी, जब पुलिस

ने शव का पोस्टमार्टम कराया था तो उसके शरीर में इक्कीस छेदथे, और चौदर गोलियों को कवर भी निकले थे, सागर ने विक्की पर तब तक गोलियां बरसाई जब तक वो मर नहीं गया, इस वारदात के बाद विक्की का शव सर से लेकर पांव तक खून से लतपथ हो गया था।विक्की की हत्या के बाद उसकी पत्नी मीनू त्यागी ने गैंग की बागडोर संभाल ली थी,  जुलाई 2007 की हत्या के एक मामले में मीनू त्यागी और पांच अन्य को मुजफ्फरनगर की एक स्थानीय अदालत ने साल 2017 में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। फिलहाल मीनू त्यागी अंबेडकर नगर जेल में हैं। कहा जाता है कि कुख्यात गैंगस्टर विक्की की हत्या तीन दुश्मनी की वजह से हुई थी, विक्की के घरवालों की शिकायत और पुलिस की जांच भी इसी तरफ इशारा कर रही है, इनमें से दो दुश्मनी एसटीएफ से जुड़े लोगों से थीं, और एक गोली मारने वाले हमलावर की। जिन एसटीएफ वालों पर आरोप है उनकी लोकेशन भी वारदात वाले दिन घटनास्थल के पास ही थी। यही वजह है कि इस मामले में कई पुलिसकर्मियों पर भी केस दर्ज हैं।

विक्की का हत्यारा सागर मलिक
सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ से जुड़े पुलिसवाले की करीबी महिला को लेकर विक्की त्यागी के आका से विवाद है। इस महिला कोएसटीएफ ने एक व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार भी किया था। महिला को विक्की त्यागी के आका से दूर करने के लिए एसटीएफ वाले ने कुछ समय पहले जेल में बंद वेस्ट यूपी के कुख्यात माफिया से धमकी भी दिलाई  थी मगर विक्की त्यागी के आका ने उसकी बात नहीं मानी, जेल में दोनों के बीच जमकर कहासुनी भी हुई थी, कहा जाता है कि विक्की के आका को कमजोर करने और सबक सिखाने के लिए ही विक्की की हत्या कराई गई थी।

 दूसरे एंगल से अगर विक्की की हत्या को देखा जाए तो कहा जाता है कि एसटीएफ के एक सिपाही की भी विक्की त्यागी से दुश्मनी थी। दरअसल विक्की ने मुजफ्फरनगर में छह लोगों की हत्या की थी। इसमें मारा गया एक व्यक्ति इस सिपाही का करीबी दोस्त और मुखबिर था। अब सिपाही का अकेले विक्की त्यागी से बदला लेना मुमकिन नहीं था इसलिए उसने उसके दुश्मन और अपने सहकर्मी को साथ मिलाया। वारदात वाले दिन एसटीएफ के लोगों की लोकेशन मुजफ्फरनगर की कोर्ट के पास ही थी। इस संबंध में एसटीएफ वालों से जवाब भी मांगा गया। जिस पर दोनों ने सफाई दी कि वे लोग तनिष्क लूट कांड की जांच के लिए सहारनपुर जा रहे थे, रास्ते में विक्की त्यागी की हत्या की खबर आ गई और उन्हें कोर्ट आने का आदेश दिया गया। इसलिए वे लोग कोर्ट गए थे।

बहरहाल ये कहना गलत नहीं होगा कि कुख्यात गैंगस्टर विक्की त्यागी और उसकी गैंग की दहशत कई सालों तक पश्चिमी यूपी और आसपास के इलाके में रही। इसका उदाहरण भी सामने आ चुका है, दरअसल, विक्की त्यागी के पिता राजवीर सिंह ने बीते दिनों पावटी खुर्द गांव में एक मुनादी कराई थी. जिसमें उन्होंने दलित समाज के लिए एक तुगलकी फरमान जारी किया था, राजवीर सिंह ने गांव में मुनादी कराकर दलित समाज के लोगों को चेतावनी दी थी कि अगर उसके खेत पर, समाधी या ट्यूबवेल पर अगर दलित समाज का कोई भी व्यक्ति जाएगा तो उस पर पांच हज़ार रुपयों का जुर्माना और 50 जूतों की सजा दी जाएगी. मुनादी के दौरान गांव के किसी व्यक्ति ने इसे अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. तो दोस्तों ये थी मुजफ्फरनगर के कुख्यात गैंगस्टर विक्की त्यागी की कहानी, आपको ये स्टोरी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिस वकील ने की पैरवी उसी से दिल लगा बैठा था Gangster Sunil Rathi, सुनील राठी की पढ़िए पूरी कहानी

गैंगस्टर से Don Abu Salem की अनसुनी कहानियां

Monu Dariyapur, एक ऐसा Gangster जो साथी Gangster Sonu Dariyapur की बहन से कर बैठा था मोहब्बत