Monu Dariyapur, एक ऐसा Gangster जो साथी Gangster Sonu Dariyapur की बहन से कर बैठा था मोहब्बत
Monu Dariyapur, एक ऐसा Gangster जो साथी Gangster Sonu Dariyapur की बहन से कर बैठा था मोहब्बत
Monu Dariyapur का असली नाम भूपेंद्र है, जोकि Bawana के Dariyapur Village में रहता था. इसके पिता का नाम फूल सिंह है. Monu Dariyapur की स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं. Monu Dariyapur की जिंदगी में सबसे बड़ा बदलाव तब आया जब उसे उसके दोस्त और गैंगस्टर सत्यवान उर्फ Sonu Dariyapur की बहन राजरानी से मोहब्बत हुई. जब इनके प्यार की भनक परिवार वालों को लगी तो वो इसका विरोध करने लगे. परिवार द्वारा लगातार बढ़ते विरोध को देखते हुए दोस्तों के सहयोग से मोनू और राजरानी ने आर्य समाज मंदिर में जाकर शादी कर ली.
मोनू दरियापुर और राजरानी की शादी की वजह से दोनों परिवारों में दुश्मनी की शुरुआत हुई.
इसी दुश्मनी की वजह से सोनू गैंग के लड़कों ने पंजाब बाग में मोनू और उसकी पत्नी राजरानी की गाड़ी पर हमला किया. इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके ड्राइवर ब्रह्म सिंह की मौत हो गई. मोनू पर हुए हमले का बदला लेने के लिए उसकी गैंग के लोग भी सोनू के
गैंग के लोगों का ढूंढ ढूंढ कर शिकार करने लगे.
सोनू के गैंग ने की थी मोनू के भाई की हत्या
इसी दौरान 9 जून 2009 को सोनू की
गैंग ने मोनू के भाई सुधीर की नजफगढ़ के ढीचाऊ गांव के पास हत्या कर दी. भाई की
हत्या से मोनू बिल्कुल बौखला गया. वह लगातार सोनू गैंग के लड़कों को ढूंढ ढूंढ कर
मारने लगा. इसी दौरान मोनू को बवाना थाने ने अपराधी घोषित कर दिया और उसके ऊपर कई
थानों में एक दर्जन के करीब मामले भी दर्ज हुए. दुश्मनी और खौफ के बाद मोनू ने
राजनीतिक गलियारों में अपनी पकड़ बनानी शुरू की. इसके लिए मोनू ने कई हिंदू
संगठनों से जुड़ी हरियाणा की साध्वी देवा ठाकुर से दोस्ती की और लगातार उसके
प्रभाव का फायदा उठाते आगे बढ़ने लगा.
इसी दौरान मोनू ने भाजपा में एंट्री
कर ली. इसी वजह से बवाना में उसका प्रभाव और अधिक बढ़ने लगा. अपने इसी प्रभाव और
पैसों के बल पर मोनू ने मंत्रियों और बड़े नेताओं से संबंध बनाने शुरू कर दिए. भाई
और ब्रह्म सिंह की हत्या और मोनू पर हुए चार बार हमले के बाद मोनू के वकील द्वारा
हाईकोर्ट में अपील करके मोनू को पुलिस सुरक्षा दिलवाई गई. कोर्ट के आदेश के बाद
दिल्ली पुलिस ने मोनू को एक ए.एस.आई. और एक कांस्टेबल को उसकी सुरक्षा में तैनात
किया.गैंगस्मोटर मोनू दरियापुर
पुलिस ने रखा था पांच लाख का इनाम
मोनू के परिजनों के अनुसार 30 अप्रैल
2017 को मोनू अपने दोस्त अरुण के साथ खाना खाने के लिए निकला था. और उसी दौरान
उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने परिजनों को हत्या की सूचना भी नहीं दी. मोनू की
हत्या की सूचना सोशल मीडिया पर चलने के बाद परिजनों को पता चला जिसके बाद पूरा
परिवार मावली थाने पहुंचा. मोनू की हत्या के बाद सोनू फरार हो गया. दो दर्जन से
ज्यादा मामलों में दिल्ली व हरियाणा पुलिस ने उस पर 5 लाख रूपय के इनाम की घोषणा
कर दी थी.
अंततः सोनू को सितंबर 2017 में
गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि जिस वक्त सोनू को पकड़ा गया उस वक्त वाह
उसी आई-20 कार में था, जिसका इस्तेमाल 30 अप्रैल को मोनू दरियापुर की हत्या में किया
गया था. उसके कब्जे से दो पिस्टल और 17 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे।
मियांवलीनगर इलाके में शनिवार रात हुआ तिहरा हत्याकांड सटीक मुखबिरी का परिणाम है। हत्यारे मृतक भूपेंद्र उर्फ मोनू दरियापुर की हर एक गतिविधि पर बारीकी से नजर रखे हुए थे। तभी तो महज एक मिनट के अंदर हत्याकांड को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, हत्यारों की संख्या पांच से छह थी, जिन्होंने 9 एमएम की पिस्तौल का प्रयोग किया। हमला इतना सटीक था कि भूपेंद्र की सुरक्षा में तैनात एएसआई विजय और कांस्टेबल कुलदीप जवाब में एक भी गोली नहीं चला सके।
सिर में गोली मारकर की थी हत्या
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रात में हमला होने से पहले भूपेंद्र ने शराब पी थी। इस दौरान
उसके साथ दोस्त अरुण और हमले में बाल-बाल बचा ट्रेनर योगेश भी था। हमले में योगेश
को एक भी गोली नहीं लगी। पुलिस को दिए बयान में कांस्टेबल कुलदीप ने बताया कि करीब
11 बजे भूपेंद्र ने शौकीन चौक, नेशनल मार्केट के पास आमलेट खाने के लिए एक रेहड़ी के पास कार
रोकी। तभी आउटर रिंग रोड की ओर से दो बाइकों पर सवार 5-6 युवक आए और उन्होंने उनकी कार पर फायरिंग शुरू कर दी। इसी बीच दो हमलावरों
ने भूपेंद्र के सिर से पिस्तौल सटाकर उसे गोली मार दी और हमलावर फायरिंग करते हुए
बॉस्को पब्लिक स्कूल की तरफ भाग गए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें