गैंगस्टर से Don Abu Salem की अनसुनी कहानियां
गैंगस्टर से Don बने bu Salem की अनसुनी कहानियां अंडरवर्ल्ड की दुनिया में कई ऐसे नाम हैं, जिन्होंने जुर्म को एक नई परिभाषा दे दी है. गरीबी और मुफ्लिसी से जद्दोजहद करते हुए अंधेरी गलियों से निकलकर ये अपराधी ना केवल दुनिया भर की नजरों में आए, बल्कि इन्होंने अपने कारनामों से हर किसी के जहन में कभी ना भूल पाने वाला खौफ भी भर दिया. जी हां, ऐसा ही एक नाम है अबू सलेम का, जिसके खौफ से आज भी लोगों की धड़कने बढ़ जाती हैं. तो चलिए आज हम आपको गैंगस्टर से डॉन बने अबू सलेम की कुछ अनसुनी कहानियां बताते हैं. डॉन अबू सलेम अबू सलेम, जिसका पूरा नाम अबू समेल अब्दुल कयूम अंसारी है, वैसे कई जगहों पर उसे अकील अहमद आजमी, कैप्टन और अबू समान के नाम से भी जाना जाता है . अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम का जन्म 1960 के दशक में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सराय मीर नामक गांव में हुआ था. अबू के पिता एक जाने माने वकील थे , लेकिन सड़क हादसे में उनकी मौत के बाद अबू सलेम का पूरा परिवार बिखर गया . अबू सलेम 7 भाई-बहन थे. मगर पिता की मौत के बाद परिवार बेहद गरीबी के दिन देखने पड़े थे. गरीबी ऐसी थी, कि अबू सलेम की मां ने छोटा-मोटा